लखनऊ, मई 21 -- नवल किशोर रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में बुधवार को नई अल्ट्रा साउण्ड मशीन लग गई। इससे गर्भवती महिलाओं का अब दूसरे अस्प्तालों में नहीं जाना पड़ेगा। एमएलसी मुकेश शर्मा ने विधायक निधि से मशीन लगवायी है। उन्होंने अल्ट्रासाउंड मशीन का लोकार्पण किया। श्री शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि हर नागरिक को घर के नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अच्छा इलाज और जांच की सुविधा मिल जाए। सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि सीएचसी पर लगी अल्ट्रासाउंड मशीन कुछ समय से खराब थी। अब नई मशीन लगने से गर्भवतियों की जांच हो यहां पर हो सकेगी। अल्ट्रासाउंड की मदद से गर्भावस्था की पहचान, भ्रूण की स्थिति, विकास, ह्रदय गति, प्लेसेंटा व एम्नियोटिक फ्लूइड की ताजा जानकारी मिलती है। डॉक्टर जांच के आधार उपचार करते हैं। इस मौके पर डिप्टी स...