रांची, मई 31 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। डकरा ऑफिसर्स क्लब में शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित कर सीसीएल एनके एरिया के विभिन्न परियोजना से सेवानिवृत्त हुए पांच कामगारों को सम्मानित कर विदाई दी गई। महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता समेत अन्य अधिकारियों और श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त कामगार अनीता सालकर, दोबा बेहरा, प्रवेश मोची, जीतू साव, दिनेश मंडल को शॉल ओढ़ाकर व श्रीफल भेंट कर स्वागत किया। इसके बाद कई उपहार देकर सम्मानित किया गया। अधिकारियों और श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत्त कामगार के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके सुखमय जीवन की कामना की। इस मौके पर महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता, मुख्य कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार, श्रमिक प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह, शैलेश कुमार, डीपी सिंह, पिंकू सिंह, प्रेम कुमार, डॉक्टर मरखी सहित कई लोग मौजूद थ...