रांची, जुलाई 4 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। न्यूनतम वेतन की मांग को लेकर सीसीएल एनके एरिया में अनुबंध पर चलने वाले चार पहिया वाहनों के चालकों का आंदोलन तीसरे दिन भी जारी रहा। शुक्रवार को सैकड़ों की संख्या में वाहन चालक अपनी मांग को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के पास जुटे रहे। जनता मजदूर संघ के असंगठित क्षेत्र के प्रतिनिधि के अगुवाई में चल रहे इस आंदोलन में पिपरवार ,मगध ,संघमित्रा समेत अन्य क्षेत्र में अनुबंध पर वाहन चलाने वाले चालक इसमें शामिल हुए। अनुबंध पर चलने वाली गाड़ियों का परिचालन बाधित होने पर हो रही परेशानी को देखते हुए प्रबंधन के द्वारा शुक्रवार को महाप्रबंधक कार्यालय कॉन्फ्रेंस हॉल में गाड़ी मालिकों और चालकों के बीच बैठक कराकर मामला सुलझाने का प्रयास किया गया। लेकिन वेतनमान की मामूली बढ़ोतरी को नामंजूर करते हुए चालकों ने शांतिपूर्वक आ...