रांची, मई 2 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल के एनके एरिया में गुरुवार को मजदूर दिवस मनाया गया। महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में मजदूर दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह आयोजित कर क्षेत्र के सभी परियोजनाओं में काम करने वाले उत्कृष्ट कामगारों को उपहार देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सामूहिक रूप से कोल इंडिया का कॉर्पोरेट गीत गाकर किया गया। इसके बाद अधिकारियों और श्रमिक प्रतिनिधियों ने मजदूरों को उपहार देकर सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले कामगारों में डकरा परियोजना के कंचन महतो, फिरोज अंसारी, जीतू मुंडा, दीपक गंझू केडीएच परियोजना के रामचंद्र सतनामी, बिलीयम उरांव, बिरसा महतो, मनोज गंजू, मनोज कुमार विश्वकर्मा पुरनाडीह परियोजना के सुलेंदर मुंडा, बुनिया उरांव, चालीतर भुइयां, गणेश मोदी, योगेन्द्र कुमार रोहिणी के सुनील कुमार, उमेश प्रसाद, दि...