रांची, अगस्त 16 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। खलारी के सीसीएल इलाके में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एनके एरिया के 74 कामगारों को पदोन्नति पत्र देकर सम्मानित किया गया। डकरा महाप्रबंधक कार्यालय सहित सभी परियोजना कार्यालय में झंडोत्तोलन किया गया। महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने डकरा महाप्रबंधक कार्यालय परिसर में झंडोत्तोलन कर तिरंगे को सलामी दी। इसके बाद कर्मियों के बीच पदोन्नति पत्र बांटा गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक ने कहा कि देश की ऊर्जा आपूर्ति में कोयला उद्योग का आज भी अहम योगदान है। इसे निरंतर बनाए रखने के लिए कोयलाकर्मियों को पूरी लगन और मेहनत से काम करने की जरूरत है। उन्होंने क्षेत्र के कोयला उत्पादन, डिस्पैच और ओबी रिमूवल के कार्यों में पिछले वर्ष की तुलना इस वर्ष में अभी तक बढ़ोतरी दर्ज किए जाने का...