रांची, जून 25 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। सीसीएल एनके एरिया में बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत जनजागरुकता के उद्देश्य से स्वच्छता रैली निकाली गई। रैली की शुरुआत महाप्रबंधक कार्यालय से हुई, जिसमें एनके एरिया के तमाम बड़े अधिकारी, श्रमिक प्रतिनिधि और केंद्रीय विद्यालय के स्कूली बच्चे शामिल हुए। रैली मेन रोड डकरा होते हुए केंद्रीय विद्यालय परिसर पहुंची, जहां उपस्थित सभी लोगों ने श्रमदान कर परिसर की सफाई की।इस अवसर पर सीसीएल एनके एरिया के महाप्रबंधक दिनेश कुमार गुप्ता ने अपने हाथों में झाड़ू लेकर सफाई अभियान की अगुवाई की। उनके साथ मुख्य कार्मिक अधिकारी शैलेंद्र कुमार, महाप्रबंधक (संचालन) जितेंद्र कुमार, राकेश रोशन, निखिल अखौरी सहित कई अधिकारी और महिला कर्मी भी स्वच्छता अभियान में सक्रिय रूप से शामिल हुए। श्रमिक प्रतिनिधि मिथिलेश कुमार सिंह, प...