पटना, अगस्त 27 -- उच्च शिक्षा निदेशक प्रो. एनके अग्रवाल को बाबू जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं राजनीतिक शोध संस्थान के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इस संबंध में शिक्षा विभाग के उप सचिव अमित कुमार पुष्पक ने अधिसूचना जारी कर दी। इसके पहले जगजीवन राम शोध संस्थान के निदेशक पद पर डॉ. नरेंद्र पाठक का 3 वर्षों का कार्यकाल समाप्त हो गया है। अधिसूचना में कहा गया है कि यह आदेश भूतलक्षी प्रभाव 5 अगस्त 2025 से प्रभावी माना जाएगा। निदेशक पद पर नियमित नियुक्ति होने या किसी अन्य आदेश के निर्गत होने के बाद यह आदेश स्वत: समाप्त हो जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...