संभल, अगस्त 17 -- एनकेबीएमजी महाविद्यालय चंदौसी में इन दिनों सब कुछ सामान्य नहीं चल रहा है। कॉलेज की प्राचार्य प्रोफेसर अलका रानी अग्रवाल कर्मचारियों और शिक्षकों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। मामला सीएम पोर्टल तक जा पहुंचा। नतीजतन, रविवार को एक पांच सदस्यीय उच्चस्तरीय जांच टीम कॉलेज पहुंची और शिक्षकों और कर्मचारियों से पूछताछ की। शिक्षकों ने प्राचार्य पर आरोप लगाया कि उन्होंने अनुचित तरीके से वरिष्ठता हासिल की। नियुक्ति संबंधी दस्तावेजों में भ्रम फैलाया और कर्मचारियों को मानसिक रूप से परेशान किया। शिकायतकर्ताओं का यह भी कहना है कि पिछले दो महीने से वेतन नहीं मिला है। वहीं, माइनर विषयों की पढ़ाई केवल दो ही विषयों में कराई जा रही है, जबकि नौ विषयों में यह सुविधा होनी चाहिए थी। प्रमुख सचिव के निर्देश पर गठित यह जांच समिति प्रोफेसर संध्या रानी (क्ष...