संभल, सितम्बर 17 -- एनकेबीएमजी कॉलेज में बुधवार को रोजगार मेले का आयोजन किया गया। मेले में कुल 163 छात्राओं ने भाग लिया। मेला प्रभारी गौरव पुठिया ने छात्राओं को सेवायोजन की वेबसाइट की जानकारी दी और बताया कि इस पर पंजीकरण कराने से रोजगार से संबंधित अवसरों की जानकारी समय-समय पर मिलती रहेगी। मुख्य अतिथि आमिर जुबेर ने महिला सशक्तिकरण में आत्मनिर्भरता की भूमिका पर बल दिया और छात्राओं को रोजगार पंजीकरण हेतु प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. अलका रानी अग्रवाल और जिला सेवायोजन अधिकारी आमिर जुबेर ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर डॉ. अमित चौधरी, डॉ. नीता गुप्ता, डॉ. संगीता गोयल, डॉ. मोनिका राघव, डॉ. प्रियंका, डॉ. मनीष अग्रवाल, डॉ. इमराना, डॉ. शिखा वंशवाल, डॉ. सपना अग्रवाल सहित कई संकाय सदस्य उपस्...