मुजफ्फर नगर, दिसम्बर 19 -- भारत सरकार द्वारा चलाई गई जल जीवन मिशन योजना में एनकेजी इन्फ्रास्ट्रैक्चर लिमिटेड कंपनी में काम करने वाले पेटी ठेकेदारों ने अपना भुगतान न होने पर कंपनी कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना दिया। ठेकेदारों ने कंपनी पर आरोप लगाते हुए यह कहा कि पिछले वर्ष भी कंपनी के अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया गया था कि भुगतान जल्द किया जाएगा, जबकि 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी हमारा कोई भुगतान कंपनी द्वारा नहीं किया गया है। प्रशासन द्वारा कई बार कंपनी के अधिकारियों से बातचीत कराई गई। गाजियाबाद से आए कंपनी के कुछ अधिकारियों ने कहा था कि जल्द ही आपका भुगतान कर दिया जाएगा लेकिन उनके द्वारा अभी भी कोई भुगतान नहीं किया गया। डीएम 17 दिसम्बर को एक ज्ञापन दिया था, जिसमें अपनी समस्या से अवगत कराया तथा कंपनी के कार्यालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना...