मुजफ्फरपुर, अगस्त 14 -- फोटो है :: -वैशाली के चिंतामनीपुर हाइस्कूल के पीछे बागीचे में हुआ है एनकाउंटर -मुजफ्फरपुर पुलिस ने अरिवंद सतेम तीन के खिलाफ घोषित किया था इनाम मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर में 50 हजार रुपये का इनामी वांटेड शातिर अरविंद सहनी वैशाली में पुलिस एनकाउंटर में गुरुवार को ढेर हो गया। इसमें बिहार एसटीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है। वैशाली के चिंतामनीपुर हाइस्कूल के पास एनकाउंटर हुआ है। वह गिरोह के अन्य अपराधियों के साथ मिलकर मुजफ्फरपुर में किराना दुकानों में ताबड़तोड़ लूट को अंजाम दे रहा था। उसके दो अन्य शातिर साथी मो. अनवर और मंजीत कुमार भी मुजफ्फरपुर पुलिस ने इनाम घोषित किया था। एसएसपी सुशील कुमार ने अरविंद सहनी के एनकाउंटर की पुष्टि की है। बताया कि बिहार एसटीएफ और वैशाली पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी ...