वरिष्‍ठ संवाददाता, अप्रैल 21 -- गोरखपुर के शाहपुर इलाके के प्रॉपर्टी डीलर अंकु शुक्ल से रंगदारी मांगने और घर पर फायरिंग के मामले में नाम आने पर पुलिस ने एनकाउंटर में मारे जा चुके माफिया विनोद उपाध्याय के भाई संजय उपाध्याय के खिलाफ एनबीडब्ल्यू जारी करा दिया है। केस में नाम आन के बाद से ही संजय फरार चल रहा है। थाने की पुलिस ने आरोपी पर इनाम रखने के लिए एसएसपी को फाइल भिजवा दी। सूत्रों की मानें तो संजय ने न्यायालय में आत्मसमर्पण की अर्जी दी है, ताकि गिरफ्तारी से बचा जा सके। वहीं, क्राइम ब्रांच और शाहपुर पुलिस की टीम उसके संभावित ठिकानों पर लगातार छापा मार रही है। जांच के दौरान संजय उपाध्याय की पत्नी की भूमिका भी इस मामले में संदिग्ध पाई गई है। फायरिंग की साजिश में संलिप्त होने के संकेत मिले हैं, जिसके आधार पर उसका नाम विवेचना में जोड़ा गया ह...