वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 23 -- यूपी के गोरखपुर में गैंग बनाकर प्रापर्टी डीलर के घर फायरिंग कर रंगदारी मांगने वाले गिरोह पर शाहपुर थाने की पुलिस ने गैंगस्टर का मुकदमा दर्ज किया है। गिरोह का गैंग लीडर गौरव पाण्डेय है। वह एनकाउंटर में मारे जा चुके माफिया विनोद उपाध्याय का ड्राइवर रह चुका है। उसने अपनी गैंग के पांच सदस्यों के साथ वारदात को अंजाम दिया। पुलिस ने इन सभी के सम्पत्ति का ब्योरा जुटाना शुरू कर दिया है। अपराध की कमाई से बनाई गई सम्पत्ति को भी जब्त कराने की तैयारी है। गौरव के अलावा गिरोह के जिन सदस्यों पर कार्रवाई हुई है, उनमें अम्बिका पासवान, शुभम श्रीवास्तव, अंकित पासवान उर्फ मंटू, साहिल अली और नितिन मिश्रा आदि का नाम शामिल है। शाहपुर थाना क्षेत्र के श्रीराम चौराहा स्थित शताब्दी पुरम कॉलोनी निवासी प्रापर्टी डीलर सोमनाथ उर्फ अंकुर शुक...