रायपुर, सितम्बर 3 -- छत्तीसगढ़ के नक्सल मोर्चे पर सुकमा पुलिस और सीआरपीएफ को बड़ी सफलता मिली है। एनकाउंटर में मारे जाने के डर से 33 लाख के इनामी सहित 20 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। सरेंडर करने वालों में 9 महिला और 11 पुरुष नक्सली शामिल है। नक्सलियों ने सुकमा एसपी किरण चव्हाण, सीआरपीएफ द्वितीय कमान अधिकारी सुरेश सिंह की मौजूदगी में हिंसा का रास्ता छोड़कर मुख्य धारा में लौटे हैं। यह सफलता डीआरजी जिला बल और सीआरपीएफ की 111वीं, 217वीं, 218वीं, 226वीं व कोबरा की 203 बटालियन के संयुक्त प्रयास से मिला है। SP ने कहा कि नक्सलियों के पास सरेंडर ही एकमात्र विकल्प बचा है। बता दें कि नक्सलवाद पर अंकुश लगाने की रणनीति पर काम किया जा रहा है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह लगातार इस मुद्दे पर राज्य शासन से फीडबैक ले रहे हैं। पिछले 22 जून को शाह की मौजू...