प्रमुख संवाददाता, जुलाई 16 -- यूपी एसटीएफ की मेरठ यूनिट ने मुजफ्फरनगर में दो दिन पहले संजीव जीवा गैंग को चलाने वाले शाहरुख पठान को एक एनकाउंटर में मार गिराया था। अब शाहरुख पठान की एक और कारस्तानी सामने आई है। उसने मोहम्मद आजम नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। आरोपी ने दिल्ली से 2023 में यह पासपोर्ट जारी कराया और इसके बाद दो बार दुबई घूमने गया था। एसटीएफ अब इस प्रकरण की भी जांच में जुट गई है। अभी तक की जांच में इस पासपोर्ट के संबंध में पुष्टि हो गई है। खुलासा हुआ है कि मुजफ्फरनगर के एक पूर्व विधायक के संरक्षण और सिफारिश से शाहरुख पठान के लिए फर्जी दस्तावेज तैयार हुए, जिसके बाद मोहम्मद आजम नाम से पासपोर्ट बना था। इस पासपोर्ट को लेकर एसटीएफ जांच में लगी है। मुख्यालय और पासपोर्ट ऑफिस से पत्राचार शुरू हो गया है। एसटीएफ ने मुजफ्फरनगर में रविवार ...