सीतामढ़ी, अक्टूबर 27 -- सुरसंड। दिल्ली के रोहिणी सेक्टर में 22 अक्टूबर की मध्यरात्रि हुए पुलिस मुठभेड़ में मारे गए सुरसंड थाना क्षेत्र के मलाही गांव निवासी कुख्यात रंजन पाठक सहित तीन सहयोगियों के शव 66 घंटे बाद रविवार की रात परिजनों को सौंप दिया गया। देर रात उत्तरी दिल्ली नगर निगम के निगम गोध श्मशान घाट पर परिजनों ने तीनों का अंतिम संस्कार किया। मृतकों में रंजन पाठक का शव उसके भाई हेमंत उर्फ प्रिंस पाठक, उसके पड़ोसी मनीष पाठक का शव पिता अरविंद पाठक और शिवहर जिले के पुरनहिया थाना क्षेत्र के दोस्तिया गांव निवासी अमन ठाकुर का शव पिता संजीव ठाकुर को सौंपा गया। जबकि बाजपट्टी थाना क्षेत्र के विमलेश सहनी उर्फ विमलेश महतो का शव परिजनों के इंतजार में सुरक्षित रखा गया है। बताया गया कि उसके पिता अशोक सहनी देर रात दिल्ली पहुंचे है। रंजन पाठक के चाचा ...