नई दिल्ली, मई 24 -- बिहार के भागलपुर में पुलिस ने कुख्यात गुरुदेव मंडल को एनकाउंटर में मार गिराया। घटना रंगरा थाना क्षेत्र में बीती देर रात की है। एसटीएफ की टीम और भागलपुर जिला बल के संयुक्त ऑपरेशन में यह कार्रवाई की गई। गुरुदेव मंडल अपने साथियों के साथ एक नई वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। इसकी भनक पुलिस को लग गई। एसटीएफ और जिला पुलिस की टीम ने अपराधियों के ठिकाने पर धावा बोल दिया। पुलिस को देखते ही गुरुदेव मंडल और उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने गुरुदेव को ढेर कर दिया। उसके अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे जिन्हें पुलिस खोज रही है। पुलिस सूत्रों मिली जानकारी के अनुसार देर रात रंगरा थाना पुलिस को सूचना मिली कि गुरुदेव मंडल अपने गिरोह के साथियों के साथ दियारा इलाके में मीट...