नई दिल्ली, मार्च 3 -- दिल्ली पुलिस ने रविवार देर रात मुठभेड़ के दौरान हत्या एवं लूट के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। इस मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी। पुलिस ने बदमाशों को जानकारी और हथियार मुहैया कराने वाले दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। दरअसल, अशोक विहार निवासी सरोज पाठक वजीरपुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित स्टील फैक्ट्री में मुनीम थे। वह मंगलवार रात को 16.50 लाख रुपये लेकर स्कूटी से घर जा रहे। बदमाशों ने सरोज पाठक की गोली मारकर हत्या कर दी और नकदी एवं स्कूटी लेकर फरार हो गए। इस हत्या एवं लूट की जांच स्पेशल स्टाफ प्रभारी इंस्पेक्टर सोमवीर सिंह की टीम को दी गई। जांच में सामने आया कि बदमाशों ने वारदात के लिए रणहौला से चोरी हुई बाइक का इस्तेमाल किया था। पुलिस ने फुटेज से बाइक चोरी करने वाले को गिरफ्तार कर पूछताछ की। इसके बाद कुछ मोबाइल...