गोरखपुर, फरवरी 28 -- चिलुआताल, हिन्दुस्तान संवाद। चिलुआताल थाने से वांछित व छह साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश कुतुबुद्दीन ने एनकाउंटर के डर से पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया। पुलिस ने शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया जहां से उसे जेल भेज दिया। बरगदवा चौकी प्रभारी लक्ष्मी नारायण द्विवेदी और उनकी टीम ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। महराजगंज जिले के मोहनापुर चौराहा पुरन्दरपुर में मौजूद है अगर जल्दवाजी किया जाय तो पकड़ा जा सकता है आनन फानन में उपनि० आकाश जायसवाल विकाश यादव व आरक्षी धीरेन्द्र यादव उपेन्द्र गौण को साथ लेकर पर पहुंचा तो देखा कि अपराधी कही जाने की फिराक में है जिसे घेराबन्दी कर पकड़ने में सफलता मिल गयी पूछताछ में पकड़े गये अपराधी की पहचान कुतुबूद्दीन (37) उर्फ अंश पुत्र हदीश निवासी धरौली बंजारा ...