मैनपुरी, मई 22 -- यूपी में एनकाउंटर का खौफ अपराधियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। यही कारण है कि शातिर लुटेरे भी अपराध से खुलेआम तौबा कर रहे हैं। शुक्रवार को ऐसा ही नजारा मैनपुरी में नजर आया। मैनपुरी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला मूले निवासी शातिर अपराधी दलवीर सिंह राजपूत ने गुरुवार को अपनी पत्नी सुषमा और बच्चों के साथ एसपी ग्रामीण राहुल मिठास के कार्यालय में पहुंचा। एसपी के सामने दलवीर हाथ जोड़कर खड़ा हो गया और कहने लगा कि उसके खिलाफ लूट, चोरी आदि अपराधों के 36 मुकदमे दर्ज हैं। वह 6 माह पहले जेल गया था और 7 दिन पहले 15 मई को जमानत पर जेल से बाहर आया है। घर आकर उसकी पत्नी और बच्चे बिलख-बिलख कर रोए। पत्नी और बच्चों ने कहा कि अब बस बहुत हो गया मेहनत की कमाई से जीवन जियो। पुलिस का खौफ और पत्नी-बच्चों के आंसू से उसका भी दिल बदल गया। अपनी बच्ची के...