सुकमा, मई 13 -- छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों द्वारा चलाए जा रहे एंटी नक्सल ऑपरेशन से माओवादी संगठन में दहशत है। एनकाउंटर में मारे जाने के डर से संगठन से जुड़े नक्सली लगातार सरेंडर कर रहे हैं। सुकमा में 5 महिला सहित 14 हार्डकोर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। सरेंडर करने वाले नक्सलियों पर कुल 16 लाख रुपये का इनाम भी घोषित है। सुकमा एसपी किरण चव्हाण ने बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार के आत्मसमर्पण पुनर्वास नीति और नियद नेल्लानार योजना के तहत नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बीहड़ जंगल के अंदरूनी क्षेत्रों में सुरक्षा कैम्प खुलने से नक्सलियों में दहशत है। मुठभेड़ में मारे जाने के डर से नक्सली सरेंडर कर रहे हैं। आज एसपी कार्यालय में सरेंडर करने वाले 5 महिला और 3 पुरूष नक्सली पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित है। सरेंडर करने वाले फोर्स को नुकसान पहुंचाने, आगजनी, हत्य...