प्रयागराज, दिसम्बर 7 -- बमरौली निवासी एक दंपती ने तीन लोगों को एनकाउंटर और घर गिरवाने का डर दिखाकर 15 लाख रुपये ठग लिए। पीड़ितों का आरोप है कि उनके मोबाइल पर एसटीएफ के नाम से मैसेज भेजा गया। उन्हें एक मामले में मुल्जिम बताया गया। इसके बाद उनसे कहा गया कि रुपये देने पर मुकदमे से नाम हटवा देंगे वरना अतीक का साथी बताकर एसटीएफ उनका एनकाउंटर कर देगी और घर भी गिरवा देगी। अदालत के आदेश पर पूरामुफ्ती पुलिस मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पूरामुफ्ती के लाल बिहारा बमरौली निवासी मोहम्मद मिया की तहरीर के मुताबिक 19 जून को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से व्हाट्सएप पर एसटीएफ के नाम से मैसेज आया, जिसमें उन्हें और सुफियान अहमद और अलकमा बानो को मुल्जिम बताया गया था। इससे वह घबरा गया। उसकी रिश्तेदार लूसी सिद्दीकी पत्नी जफर नईम ने उसे गुमराह कर अपने घ...