मुजफ्फरपुर, जून 26 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। सीनियर सिटीजन कौंसिल का 33वां वार्षिक स्थापना दिवस बुधवार को अध्यक्ष रामनाथ प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में आमगोला स्थित ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि में मना। समारोह की शुरुआत रामनाथ प्रसाद सिंह, कंचन बहन, डॉ. फणीश चन्द्र, एचएल गुप्ता, त्रिलोकी प्रसाद वर्मा आदि ने दीप प्रज्वलित कर किया। महामंत्री त्रिलोकी प्रसाद वर्मा ने आय-व्यय व कार्ययोजनाओं को विस्तार से रखा। समारोह में कहा गया कि शेरपुर में चिन्हित 18 डिसमिल जमीन का एनओसी मिले तो कौंसिल जल्द कार्यालय एवं अस्पताल का निर्माण शुरू करेगा। एनओसी के लिए डीएम, जनप्रतिनिधि व राजस्व मंत्री तक को ज्ञापन दिया गया है। एनओसी के लिए लिए महामंत्री त्रिलोकी प्रसाद वर्मा, उपाध्यक्ष हरेराम मिश्रा, भगवान लाल सहनी, विष्णु कांत झा, पूर्व मंत्री सुरेश शर्...