बरेली, नवम्बर 8 -- नाथ कॉरिडोर प्रोजेक्ट बरेली, मुख्य संवाददाता। नगर निगम की एनओसी के बाद नाथ कॉरिडोर में शामिल बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में भी कार्य जल्द शुरू होगा। शासन पहले ही मंदिर को संवारने के लिए 5.82 करोड़ रुपये मंजूर कर चुका है। नाथ कॉरिडोर परियोजना के तहत शहर के सातों नाथ मंदिरों को संवारा जाना है। छह मंदिरों में कार्य शुरू हो चुका है। निगम की एनओसी के चलते बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में कार्य अटका हुआ था। दरअसल मंदिर के पास ही निगम की जमीन है। एनओसी के अभाव में पर्यटन विभाग टेंडर प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहा था। आखिर अब यह बाधा दूर हो गई है। उप निदेशक पर्यटन रविंद्र कुमार ने बताया कि निगम की एनओसी मिल गई है। अब बाबा बनखंडी नाथ मंदिर में भी कार्य जल्द शुरू हो जाएगा। परिसर में फूल व प्रसाद के लिए दुकानें तैयार होंगी। वैदिक लाइब्रेरी के ...