भागलपुर, नवम्बर 10 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर सिटी में गंगा किनारे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के रुके हुए पांच पंपिंग स्टेशनों के निर्माण को लेकर बुडको ने अब नई रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। वन्यप्राणी क्लीयरेंस की बाधा दूर होने के बाद परियोजना को गति देने की योजना बनाई जा रही है। दरअसल वन विभाग ने बूढ़ानाथ से बरारी के बीच चल रहे निर्माण पर रोक लगा दी थी। बुडको ने क्लीयरेंस राशि के तौर पर Rs.8 करोड़ 26 लाख 58 हजार की बड़ी रकम वन विभाग के 'कैम्पा फंड' में जमा कर दी, जिसके बाद विभाग ने एनओसी जारी कर दी है। कार्यपालक अभियंता (बुडको) अखिलेश प्रसाद ने पुष्टि की है कि एनओसी मिलते ही अब टीम ने शेष पांच पंपिंग स्टेशनों के निर्माण और परियोजना को तेज़ी से आगे बढ़ाने के लिए विस्तृत रणनीति तैयार की है। हालांकि, इस विलंब के कारण प्रोज...