मुंगेर, मई 9 -- धरहरा, एक संवाददाता। एक ओर सरकार हर गांव को मुख्य सड़क से जोड़ने के लिए कटिबद्ध है तो वहीं दूसरी ओर आजादी के दशकों बाद भी महगामा पंचायत की मनकोठिया गांव में पक्की सड़क नहीं बन पाया है। ग्रामीण कार्य विभाग ने सड़क बनाने के लिए दो बार प्रयास किया। परंतु दोनों ही बार वन विभाग ने एनओसी देने से इंकार किया। नतीजतन यह सड़क आधा अधूरा बना हुआ है। हरायचक नयाटोला, कोङ़ासी, मनकोठिया सहित आधे दर्जन गांव को जोड़ने वाली इस सड़क का निर्माण 2018 में पहली बार निर्माण शुरू किया गया। निर्माण कार्य शुरू होने से लोगों की आस जगी कि वर्षो बाद उन्हें कच्ची सड़क से निजात मिलेगी। लेकिन वन विभाग ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया। पुन: निर्माण को लेकर ग्रामीण कार्य विभाग ने 2025 में ढाई किलोमीटर सड़क निर्माण की नींव रखी। इसके तहत आधा किलोमीटर तक पीसीसी की गई। त...