भभुआ, फरवरी 11 -- (पेज चार) भगवानपुर। अंचल कार्यालय से विकास योजनाओं के लिए सरकारी भूमि का एनओसी देने की गति धीमी रहने से विकास योजनाएं प्रभावित हो रही हैं। पढ़ौती पैक्स अध्यक्ष रामबली साह ने बताया कि पंचायत में पैक्स गोदाम बनाने के लिए अंचल कार्यालय से अब तक बिहार सरकार की भूमि का चयन कर एनओसी नहीं दिया गया। भगवानपुर पंचायत के मुखिया उपेंद्र पांडेय ने बताया कि पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए चिन्हित की गई नौखिला मौजा में भूमि का अब तक एनओसी नहीं मिल सका है। मनरेगा विभाग के सीएफटी बुचुन तिवारी ने बताया कि सभी पंचायत में मनरेगा विभाग द्वारा हाट बाजार के लिए सरकारी भूमि की जरूरत है। लेकिन, अब तक हाट बाजार निर्माण के लिए कहीं जमीन उपलब्ध नहीं हो सकी है। समय से पहले टूट जा रहीं गली-नाली भगवानपुर। प्रखंड मुख्यालय सहित विभिन्न पंचायत में सरका...