पटना, मई 30 -- नालंदा खुला विश्वविद्यालय (एनओयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025 के लिए नामांकन प्रक्रिया की घोषणा शुक्रवार को कर दी है। वर्ष 2025 सत्र के लिए सर्टिफिकेट पाठ्यक्रमों, इंटरमीडिएट, स्नातक बीसीए, स्नातकोत्तर डिप्लोमा, और पीजी (एमए, एमएससी) पाठ्यक्रमों में नामांकन तीन जून से प्रारंभ होगा। छात्र 31 अगस्त तक आवेदन कर सकते हैं। पीजी के कई महत्वपूर्ण कोर्स में ले सकते हैं नामांकन : विश्वविद्यालय द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, नामांकन की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन होगी। इच्छुक अभ्यर्थी विवि की आधिकारिक वेबसाइट www.nou.ac.in पर जाकर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। विश्वविद्यालय द्वारा संचालित प्रमुख विषयों में अर्थशास्त्र, शिक्षा, भूगोल, हिंदी, मनोविज्ञान, लोक प्रशासन, गृह विज्ञान, उर्दू, संस्कृत, इतिहास, समाजशास्त्र, राजनीति विज्...