धनबाद, सितम्बर 22 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। एनएस लोदना रक्षाकाली धाम के सौंवे वार्षिकोत्सव पर रविवार को बाजे-गाजे के साथ विशाल कलश शोभायात्रा निकाली गई। इसमें 351 महिलाएं, कन्याएं माथे पर कलश लेकर माता का जयकारा लगाते हुए चल रहीं थीं। मुख्य कलश यजमान हरेराम पासवान व उनकी धर्मपत्नी निर्मला देवी थे। शोभायात्रा छलछालिया धौड़ा होते हुए एनएस लोदना चटकारी जोरिया पहुंची। यहां पर पंडित आदान चटर्जी ने विधिवत जल भरवाया। इसके बाद शोभायात्रा पुन: मां रक्षाकाली धाम पहुंची। गौरतलब है कि उक्त मंदिर की स्थापना 1926 में तत्कालीन कोलियरी प्रबंधक हरकाली बोस ने मन्नत पूरी होने पर मंदिर की स्थापना की थी। इसके बाद मां रक्षा काली की पूजा होने लगी। कलश यात्रा में मंदिर कमेटी के चन्द्रिका प्रसाद राय, सतेन्द्र सिंह, रामबालक प्रसाद, शिव पासवान, शिवनंदन पासवान, बिरजू च...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.