बागपत, अक्टूबर 1 -- काठा गांव के एनएस पब्लिक स्कूल में मंगलवार को विजयदशमी, गांधी व लाल बहादुर शास्त्री जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में बच्चों ने भगवान श्रीराम, सीता, लक्ष्मण और रावण के चरित्रों को मंच पर प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। छात्राओं ने नवदुर्गा, वैष्णो देवी व श्रीराम के भजनों पर नृत्य व भक्ति गीत प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्या अंजना सरन ने बताया कि कक्षा 6 की अनुष्का ने शास्त्री जयंती पर, कक्षा 11 की चारू बिंदल ने गांधी जयंती पर भाषण दिया, वहीं कक्षा 12 की मैत्री ने अंग्रेजी में शास्त्री जी के जीवन पर भाषण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन कनक व दीपिका ने किया। प्रबंधक आनंद चौधरी ने विजयदशमी को सत्य की जीत का प्रतीक बताया। ऐसे पर्वों को नई पीढ़ी में संस्कृति व परंपराओं को जीवित रखने का माध्यम बताया। इस दौरान समिति स...