जमशेदपुर, मई 12 -- पोखारी स्थित नेताजी सुभाष विश्वविद्यालय में रविवार को बॉलीवुड नाइट विद्यार्थियों के शिक्षक, अधिकारी और कर्मचारी जमर झूमे। शाम 5 बजे से रात के 9 बजे तक चले कार्यक्रम में बॉलीवुड सेंसेशन कनिका कपूर और डीजे कोयल ने अपनी प्रस्तुति पर लोगों को थिरकने पर मजबूर दिया। कार्यक्रम की शुरुआत विवि के कुलाधिपति मदनमोहन सिंह, कुलपति प्रो. डॉ. प्रभात कुमार पाणि, कुलसचिव नागेंद्र सिंह, विश्वविद्यालय के अन्य शैक्षणिक और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कनिका कपूर ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके पश्चात कनिका कपूर और बैंड को सम्मानित किया गया। 'बेबी डॉल मैं सोने दी' के साथ कनिका कपूर ने इस नाइट की धमाकेदार शुरुआत की। छात्रों के फरमाइशों को सुनते हुए 'चीटियां कलाईयां'और ' दा दस्से'जैसे गाने भी गाए। कनिका के 'एक दो तीन' गाते ही छात्र इस पर झूमते...