नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (एनएसयूटी) में अत्याधुनिक लैब का उद्घाटन मंगलवार को दिल्ली सरकार के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने किया। यह लैब दिल्ली स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की सीएसआर पहल के तहत स्थापित की गई है। इस अवसर पर सिरसा ने कहा कि मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री की दूरदृष्टि तथा शिक्षकों और छात्रों के योगदान से ही ऐसी आधुनिक लैब्स बन रही हैं। यहां भविष्य के यूनिकॉर्न तैयार होंगे। उन्होंने कहा कि एनएसयूटी के हमारे होनहार छात्र तकनीक और इनोवेशन के क्षेत्र में कमाल कर रहे हैं। सस्ते एयर प्यूरीफायर बनाने से लेकर स्वदेशी एआई मॉडल और चिप्स तैयार करने तक, राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करने वाले ड्रोन से लेकर थ्री डी और लेजर प्रिंटिंग जैसी आधुनिक...