नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नेताजी सुभाष प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (एनएसयूटी) के ईस्ट कैंपस में आज से पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन शुरू हो रहा है। एप्लिकेशन्स ऑफ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस इन कम्प्यूटेशनल इंफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजीज (आईसीएएआई-2025) शीर्षक से यह दो दिवसीय कार्यक्रम 13 और 14 नवम्बर तक चलेगा। सम्मेलन के बारे डॉ.सुरेश कुमार ने बताया कि विश्वभर से सम्मेलन के लिए 243 शोधपत्र प्राप्त हुए, जिनमें 10 देशों और 15 भारतीय राज्यों के शोधकर्ता शामिल हैं। विशेषज्ञों की समीक्षा के बाद केवल 30 शोधपत्रों को प्रस्तुति के लिए चुना गया है, जिससे इसकी शैक्षणिक गुणवत्ता का स्तर स्पष्ट होता है। कुल 77 छात्रों ने प्रतिभागी के रूप में पंजीकरण कराया है। इस आयोजन का उद्देश्य एआई और उस...