नई दिल्ली, सितम्बर 1 -- डूसू चुनाव तक अपने पद पर बने रह सकते हैं वरुण चौधरी नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता कांग्रेस की छात्र इकाई नेशनल स्टूडेंट यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) में बड़े संगठनात्मक बदलाव की तैयारी है। संगठन ने नए राष्ट्रीय अध्यक्ष की नियुक्ति की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी है।एनएसयूआई के प्रभारी और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के नेता कन्हैया कुमार ने सोमवार को एक कार्यालय आदेश जारी किया। आदेश के अनुसार, राष्ट्रीय पदाधिकारी, राज्य अध्यक्ष, राष्ट्रीय संयोजक और वे छात्र नेता, जिन्होंने संविधान की रक्षा के लिए आंदोलनों में सक्रिय भूमिका निभाई है, आवेदन करने के पात्र होंगे। इच्छुक उम्मीदवारों को निर्धारित प्रपत्र भरकर दिल्ली स्थित केंद्रीय कार्यालय में एआईसीसी के राष्ट्रीय समन्वयक डॉ. अंशुल त्रिवेदी को व्यक्तिगत रूप से जमा क...