रिषिकेष, अक्टूबर 13 -- छात्रसंघ चुनाव के दौरान 26 सितंबर की रात को छात्र नेताओं के बीच विवाद हो गया था जिसमें पुलिस ने एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष ऋषिकेश समेत 22 आरोपियों के खिलाफ क्रॉस मुकदमा दर्ज किया है। इसमें एक पक्ष ने एबीवीपी चुनाव कार्यालय पर पथराव और मारपीट समेत कई आरोप लगाए हैं। जबकि, दूसरे पक्ष ने भी मारपीट की शिकायत दी है। ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक, छात्रसंघ अध्यक्ष मयंक भट्ट ने तहरीर में बताया कि 26 सितंबर की रात को पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष एवं एनएसयूआई महानगर अध्यक्ष ऋषिकेश हिमांशु जाटव 12 से ज्यादा लोगों के साथ कोयलघाटी तिराहे पर पहुंचा। यहां उन्होंने एबीवीपी के चुनाव कार्यालय पर पथराव करते हुए उनके दोस्तों के साथ मारपीट की। कार्यालय के पास खड़े वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया है। जान से मारने की धमकी भी दी गई। इस पर पुलिस ने ...