मधेपुरा, जुलाई 22 -- मधेपुरा निज प्रतिनिधि। बीएनएमयू में स्नातक प्रथम सेमेस्टर में चल रहे नामांकन में छात्र - छात्राओं के सहयोग के लिए एनएसयूआई ने हेल्प डेस्क लगाया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल के नेतृत्व में ठाकुर प्रसाद महाविद्यालय परिसर में हेल्प डेस्क के माध्यम से छात्र-छात्राओं को हो रही असुविधाओं में सहयोग किया। जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार मंडल ने कहा कि एनएसयूआई का मुख्य उद्देश्य छात्र - छात्राओं के हक , अधिकार, सम्मान और उनके भविष्य को सुरक्षित रखना है। छात्र महाविद्यालय के कार्य प्रणाली से भी अनभिज्ञ होते है। ऐसे में हमारा हेल्प डेस्क छात्र - छात्राओं के लिए बहुत मददगार साबित होता है। हेल्प डेस्क लगाने में मुख्यरूप से रणधीर कुमार, टी पी कॉलेज संयोजक अमरजीत कुमार, प्रवीण कुमार, मनीष कुमार आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...