नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अपने स्थापना दिवस के अवसर पर नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने सफेद टी-शर्ट पहनने का संकल्प लिया है। एनएसयूआई द्वारा जारी बयान में कहा गया है कि यह भारत के संविधान और मोहब्बत की राजनीति के प्रति उसकी अटूट प्रतिबद्धता का प्रतीक है। राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी के नेतृत्व में एनएसयूआई ने राहुल गांधी द्वारा आरंभ की गई व्हाइट टी-शर्ट मूवमेंट को आत्मसात किया है। उन्होंने कहा कि यह आंदोलन छात्रों के बीच एकता, न्याय और संविधानिक आस्था का सामूहिक प्रतीक बन गया है। वरुण चौधरी ने कहा कि सफेद टी-शर्ट केवल एक वस्त्र नहीं है यह उन लोगों की वर्दी है जो न्याय, समानता और एकता में विश्वास रखते हैं। यह हर उस भारतीय का प्रतीक है जो दबे-कुचले, दलित, आदिवासी, ओबीसी और अल्पसंख्यकों के अधिकारों की...