नई दिल्ली, मई 8 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने देशभर के उन छात्रों की मदद के लिए एक छात्र सहायता हेल्पलाइन शुरू की है जो परीक्षा के तनाव, भावनात्मक दबाव या किसी भी प्रकार की कठिनाई का सामना कर रहे हैं। यह हेल्पलाइन सभी छात्रों के लिए खुली है और इसका उद्देश्य मानसिक स्वास्थ्य सहायता, शैक्षणिक मार्गदर्शन और अन्य किसी भी आवश्यक सहायता को प्रदान करना है। इसे जारी करते हुए एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि देश का हर छात्र समर्थन का हकदार है सिर्फ सफलता के समय नहीं, संघर्ष के समय भी। चाहे मानसिक तनाव हो, पढ़ाई में कठिनाई हो या जीवन से जुड़ी कोई चुनौती हो संगठन आप लोगों की सहायता के लिए तत्पर है। आप अकेले नहीं हैं। हम एक परिवार हैं, और आपकी भलाई हमारी ज़िम्मेदारी है। ये है हेल्पलाइ...