रांची, फरवरी 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। एनएसयूआई के राज्य उपाध्यक्ष अमन अहमद ने रांची विवि में आवश्यकता आधारित सहायक प्राध्यापक की नियुक्ति प्रक्रिया को रद्द करने की मांग को लेकर सोमवार को शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार को ज्ञापन दिया। इसमें मांग रखी कि झारखंड लोक सेवा आयोग से तैयार नियमावली के तहत ही यह नियुक्ति हो, ताकि स्थानीय अभ्यर्थियों को उचित अवसर मिल सके। साथ ही आदिवासी-मूलवासियों को नियुक्ति में अवसर प्रदान किया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...