नई दिल्ली, अगस्त 20 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने वोट चोरी के खिलाफ एक राष्ट्रव्यापी अभियान की शुरुआत की। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में लगे वोट चोरी कैनोपी का दौरा किया और राष्ट्रपति को संबोधित पहला पोस्टकार्ड लिखकर इस अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर वरुण चौधरी ने कहा कि भारत रत्न राजीव गांधी ने युवाओं को 18 वर्ष की आयु में मतदान का ऐतिहासिक अधिकार दिया था। आज उनकी जयंती पर हम यह अभियान शुरू कर रहे हैं ताकि उसी अधिकार की रक्षा हो सके और वोट चोरी को रोका जा सके। भाजपा-आरएसएस और चुनाव आयोग की सच्चाई आज युवाओं के सामने उजागर हो चुकी है। इस अभियान के तहत एनएसयूआई राष्ट्रपति को 2 लाख ...