रिषिकेष, सितम्बर 22 -- एनएसयूआई ने छात्रसंघ चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। संगठन ने मानसी सती को अध्यक्ष, आयुष तड़ियाल को उपाध्यक्ष तथा नित्यानंद रॉय को विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद का प्रत्याशी घोषित किया है। यह निर्णय संगठन की बैठक में व्यापक चर्चा और विचार-विमर्श के बाद लिया गया। एनएसयूआई पदाधिकारियों का कहना है कि छात्रहितों की आवाज़ को मजबूती से उठाने और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की दिशा में ठोस पहल करने के लिए यह पैनल सबसे उपयुक्त है। संगठन का विश्वास है कि यह युवा नेतृत्व छात्र-छात्राओं की समस्याओं को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ समाधान की दिशा में ले जाएगा। उनका उद्देश्य सिर्फ़ चुनाव जीतना नहीं बल्कि छात्रों के अधिकारों की रक्षा करना और एक पारदर्शी, जवाबदेह छात्रसंघ का निर्माण करना है। संगठन ने यह भी आरोप लगाया कि व...