लखनऊ, जून 3 -- लखनऊ विश्वविद्यालय में बैक पेपर के प्रावधान को लागू कराने के लिए एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन मिश्रा की अगुवाई में कुलपति को ज्ञापन सौंपा गया। आर्यन मिश्रा ने मांग उठाई है कि सम सेमेस्टर का बैक पेपर सम सेमेस्टर परीक्षा के साथ और विषम सेमेस्टर का बैक पेपर विषम सेमेस्टर के संग कराने से छात्रों को एक वर्ष तक इंतजार करना पड़ता है। वहीं यदि छठे सेमेस्टर के विद्यार्थी का बैक लगता है तो उसकी आगे की पढ़ाई भी एक वर्ष के लिए बाधित हो जाती है। ऐसे में एनएसयूआई ने बैक पेपर के लिए नया प्रावधान बनाकर लागू करने की मांग उठाई। एनएसयूआई प्रदेश उपाध्यक्ष आर्यन ने एलयू प्रशासन को चेतावनी भी दी है कि जल्द से जल्द इस समस्या का संज्ञान लें। अन्यथा एनएसयूआई एक बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी। इस मौके पर अहमद राजा खान, शुभम खरवार और राणा सुधांशु स...