देवघर, सितम्बर 16 -- देवघर। कांग्रेस छात्र संगठन देवघर एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष रवि वर्मा के नेतृत्व में सोमवार को एनएसयूआई कार्यकर्ताओं द्वारा बीएड में फीस बढ़ोतरी का किया विरोध किया गया। इसे लेकर एनएसयूआई के प्रतिनिधिमंडल ने सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के कुलपति डॉ. कुनुल कंदीर के नाम एएस कॉलेज देवघर के प्राचार्य डॉ. टीपी सिंह को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से देवघर एनएसयूआई जिलाध्यक्ष रवि वर्मा ने कहा है कि सिदो कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय द्वारा नोटिफिकेशन जारी किया गया है, जिसमें संताल परगना सहित देवघर के एएस कॉलेज में बीएड का पाठ्यक्रम शुल्क अट्ठासी हजार रुपए से बढ़ाकर एक लाख तीस हजार रुपए कर दिया गया है, जो की छात्रहित में न्याय संगत बिल्कुल नहीं है। इससे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों के लिए बीएड करना काफी कठिन हो जाए...