कटिहार, दिसम्बर 21 -- कटिहार निज संवाददाता एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल डीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ प्रशांत कुमार से मिलकर पूर्णिया विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण पदाधिकारी को प्रेषित आवेदन सौंपा। प्रतिनिधि मंडल में मोहम्मद सद्दाम, मिट्ठू, इकबाल, अख्तर शामिल थे। ज्ञापन में उन्होंने पीजी में नामांकन की तीसरी सूची पर रोक लगाने की मांग की है। आवेदन में प्रथम सूची द्वारा नामांकित एक छात्र के गलत नामांकन की जांच की मांग है। साथ ही तीसरी सूची में कट ऑफ मार्क्स मनमानी ढंग से किए जाने का आरोप लगाया है। लिखा है कि कई विषयों में ईबीसी का कट ऑफ मार्क्स नहीं है। बीएससी करने वाले छात्र का नाम मेरिट सूची में मनोविज्ञान में आ गया है। छात्र नेताओं ने सभी बिंदुओं पर जांच की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...