नई दिल्ली, अगस्त 19 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया (एनएसयूआई) ने मंगलवार को दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में एनसीईआरटी की ओर से पाठ्यक्रम में बदलाव किए जाने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने कहा कि भारत का इतिहास झूठ और नफरत से नहीं लिखा जाएगा। जब पूरा देश आजादी की लड़ाई लड़ रहा था, तब ये लोग अंग्रेजों के साथ खड़े थे। वे लोग आज गांधी, नेहरू और सरदार पटेल को झूठे आरोपों से बदनाम कर रहे हैं। हम इस देश के मासूम बच्चों को विकृत इतिहास का शिकार नहीं बनने देंगे। एनएसयूआई स्पष्ट रूप से घोषणा करता है कि यह संघर्ष देश के हर राज्य और हर विश्वविद्यालय में तब तक जारी रहेगा जब तक यह नफरत फैलाने वाला और भ्रामक एनसीईआरटी मॉड्यूल पूरी तरह वापस नहीं लिया जाता। हम त...