नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता ओडिशा में एनएसयूआई (नेशनल स्टूडेंट्स यूनियन ऑफ इंडिया) के प्रदेश अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। उसके ऊपर एक छात्रा से दुष्कर्म का आरोप है। एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने सार्वजनिक बयान जारी कर कहा कि संगठन लैंगिक हिंसा के मामलों में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाता है और पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए पूरी प्रतिबद्धता से काम करेगा। ज्ञात हो कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक आंतरिक जांच समिति की भी गठित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...