रांची, नवम्बर 10 -- रांची, विशेष संवाददाता। एनएसयूआई का एक प्रतिनिधिमंडल सोमवार को रांची जिलाध्यक्ष अक्षय महतो और डीएसपीएमयू अध्यक्ष आर्यन कुमार के नेतृत्व में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार डॉ धनंजय वासुदेव द्विवेदी से मिला। बताया कि सीबीसीएस बैच के विद्यार्थियों को स्नातकोत्तर पीजी में नामांकन का अवसर अब तक नहीं मिल पाया है, इसलिए विश्वविद्यालय प्रशासन नामांकन पोर्टल खोलकर नामांकन का अवसर प्रदान करे। प्रदेश उपाध्यक्ष अमन अहमद ने कहा कि जिन-जिन विषयों की जो सीटें भर गईं हैं और खाली हैं, उन सभी सीटों को सार्वजनिक किया जाए ताकि नामांकन प्रक्रिया में पारदर्शिता रहे और कोई भी छात्र नामांकन से वंचित न रहे। इससे छात्र-छात्राओं को नामांकन में सुविधा मिलेगी। रजिस्ट्रार ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि 2 दिनों के भीतर विश...