पलामू, अगस्त 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संघ(एनएसयूआई) की पलामू इकाई ने न्यू एजुकेशन पॉलिसी (एनईपी) के तहत स्नातक, सत्र 2025-29 में नामांकन प्रक्रिया में सहयोग के लिए बुधवार को हेल्पडेस्ट लगाया। नामांकन में छात्रों को हो रही तकनीकी व प्रशासनिक समस्याओं का निदान के लिए जीएलए कॉलेज परिसर में हेल्प डेस्क लगाया है। नामांकन के लिए बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं पहुंच रहे हैं। एनएसयूआई ने मांग की है कि विश्वविद्यालय प्रशासन मेरिट सूची एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं समय पर जारी करे, ताकि विद्यार्थियों को अनावश्यक भ्रम या परेशानी से न गुजरना पड़े। छात्र नेता सत्य प्रकाश ने कहा कि इस हेल्प डेस्क का उद्देश्य विद्यार्थियों को नामांकन से जुड़ी जानकारी, दस्तावेज सत्यापन, मेरिट लिस्ट की जानकारी, सीट चयन प्रक्रिया और आवेदन में आ रही तकनीक...