देवघर, नवम्बर 10 -- कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई देवघर के जिलाध्यक्ष रवि वर्मा ने एनएसयूआई प्रतिनिधिमंडल के साथ मिलकर सोमवार को मधुपुर कॉलेज का भ्रमण किया। इस दौरान एनएसयूआई के प्रतिनिधि मंडल ने मधुपुर कॉलेज के प्राचार्य डॉ. रत्नाकर भारती से मिलकर छात्र-छात्राओं से जुड़ी समस्याओं को प्राचार्य के समक्ष रखा गया। ताकि छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान कोई भी कठिनाई नहीं हो। इसके बाद एनएसयूआई देवघर के जिलाध्यक्ष ने मधुपुर कॉलेज के छात्र-छात्राओं से मिलकर उनको भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन एनएसयूआई की ओर से आश्वासन दिया कि देवघर एनएसयूआई उनकी हर समस्याओं के निराकरण के लिए तत्पर है। ताकि भविष्य में कॉलेज में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के दौरान किसी भी तरह के कठिनाईयों का सामना नहीं करना पड़े। इस अवसर पर देवघर एनएसयूआई के दर्जनों कार्यकर्ता...