गिरडीह, अगस्त 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह कॉलेज परिसर में सोमवार को एनएसयूआई हेल्प डेस्क लगाया। इसके माध्यम से छात्रों की समस्याओं का सामाधान करने का प्रयास किया गया। हेल्प डेस्क से छात्रों को एडमिशन लेने एवं डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराने जैसे कठिन कार्य करवाने में मदद की गई। मौके पर उपस्थित एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष विनीत भास्कर ने कहा कि छात्र-छात्राएं कॉलेज परिसर में एडमिशन कराने में काफी परेशान हो रहे थे। कहां डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कराना है। कहां पेपर जमा करना है। इस प्रकार की समस्याएं आ रही थी। इसी कारण एनएसयूआई द्वारा कॉलेज परिसर में हेल्प डेस्क लगाने का निर्णय लिया गया था। मौके पर एनएसयूआई के अवेश, गौरव, अली असगर, राज पांडेय, सिद्धार्थ, नुमान, कुनाल, शहनवाज, बंटी कुमार आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...